May 2, 2025

संतोखगढ़ में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रैली का आयोजन

0

संतोखगढ़ / पंकज

नगर परिषद संतोखगढ़ के  श्री वीरेंद्र गौतम मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोखगढ़ (बाल) में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत NCC, NSS और Eco Club के सयुंक्त तत्वाधान में  छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया गया l
रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य उपेंद्र राणा ने किया । उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और पोलीथीन के दुष्परिणामों के बारे अवगत कराया । Nss प्रभारी श्री अमित चौहान,ncc प्रभारी पवन कुमार तथा eco club प्रभारी रीना रानी ने भी बच्चों को स्वच्छता के बारे मैं जागरूक किया तथा रैली की महत्ता के बारे में बताया।तदोपरांत प्रधानाचार्य उपिंदर राणा ने रैली को हरी झण्डी देकर रवाना किया।  इसके बाद विद्यार्थियों ने संतोषगढ़ बाज़ार में से एक रैली निकाली और नारों के द्वारा लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया l
इस अवसर पर प्रवक्ता सीमा देवी, अंजली,अनिल शर्मा, रमेश महाजन,संतोष,प्रीति,परमजीत कौर, कविता, हरपिंदर कौर, अनुपमा, नीरज ठाकुर, डी पी ई शाम लाल व  टीजीटी  तजिंदर, मोक्षी, मनोरमा, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर मनीता, शमशेर सिंह, प्रवीण नेगी और लिपिक हरदीप उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *