Site icon NewSuperBharat

राज्यपाल ने नरेन्द्र बरागटा के निधन पर शोक किया व्यक्त

शिमला / 05 जून / न्यू सुपर भारत


राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश सरकार में मुख्य सचेतक, जुब्बल-कोटखाई के विधायक तथा पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा कि श्री बरागटा एक स्वच्छ छवि के मेहनती व हिमाचल के प्रति समर्पित नेता थे।

उन्होंने राज्य में बागवानी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रदेश में विशेषकर जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।उन्होंने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Exit mobile version