ऊना / 03 अगस्त / न्यू सुपर भारत
आजादी का अमृत महोत्सव जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस वर्ष राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में मनाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर बचत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।डीसी राघव शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मार्च पास्ट निकाला जाएगा। कोविड-19 के दृष्टिगत स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे तथा विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य पर झांकियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।उपायुक्त ने समारोह स्थल पर कोविड-19 से संबंधित सभी मानकों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
राघव शर्मा ने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों से अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करने की अपील की। उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं तथा विकासात्मक आंकड़ों से जुड़ा विस्तृत नोट जिला लोक संपर्क कार्यालय को समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
साथ ही कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाएं ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके।बैठक में सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान, एसडीएम डॉ. निधि पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।