राजेंद्र गर्ग ने बंबोल-धीणवां में किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

बिलासपुर / 25 मई / न्यू सुपर भारत
बिलासपुर 25 मई। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बुधवार शाम को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कपाहड़ा के गांव बंबोल (धीणवां) में लगभग साढे चार लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उदघाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने पंचायतवासियों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को उनका निवारण करने के निर्देश दिए। खाद्य मंत्री ने पंचायतवासियों की ओर से की गई विभिन्न मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद राजेंद्र गर्ग में गांव में जारी भागवत कथा का श्रवण भी किया।
इस मौके पर कपाहड़ा पंचायत के उपप्रधान रमेश काका, पंचायत सदस्य जय सिंह, अनीता देवी, उषा देवी, दलवीर सिंह, पंडित देवानंद शर्मा, भाजपा के पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।