Site icon NewSuperBharat

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 25 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर / 14 जून / न्यू सुपर भारत

जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 25 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1346 सैंपल लिए गए, जिनमें से 25 पॉजीटिव निकले।


  डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि गांव कोहला में 3 लोगों, हमीरपुर के वार्ड नंबर-5 और सुजानपुर के वार्ड नंबर-5 में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनके अलावा हमीरपुर के वार्ड नंबर-4 शिवनगर, वार्ड नंबर-6 गांधी चौक, जाहू, मसयान घाट, आलमपुर, महल क्षेत्र के गांव सेर, मतलाणा, बल्ह ढटवालियां, मैड़, कंडूसला, बणी, छाल ऊपरला, एनआईटी परिसर, कल्लर, मडयाणा घाट, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, चंगर और कांगड़ा जिले के गांव बेडली में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

Exit mobile version