Site icon NewSuperBharat

राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन पत्र

3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड लोकसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. राहुल अपनी बहन प्रियंका गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे और वायनाड जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया।

वायनाड जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी भी हैं. राहुल ने नामांकन पत्र जमा करने और दस्तावेज़ जमा करने की प्रक्रिया के समापन के बाद संविधान को बनाए रखने की शपथ ली। कागजात जमा करने की प्रक्रिया समाप्त हुई. राहुल सुबह हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने कलपेट्टा से सिविल स्टेशन तक रोड शो किया। इसके बाद वह अपना नामांकन पत्र जमा करने के लिए जिलाधिकारी के कार्यालय गए।

Exit mobile version