May 1, 2025

उपायुक्त राघव शर्मा ने किया मुच्छाली कूड़ा संयंत्र का निरीक्षण

0

ऊना / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत


उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज लगभग 48.48 लाख रुपए की लागत से बन रहे मुच्छाली कूड़ा संयंत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस संयंत्र को जल्द से जल्द शुरू करने तथा इसके लिए जरूरी व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए, ताकि कलस्टर पंचायतों से कूड़ा लाकर यहां पर निस्तारण किया जा सके।डीसी राघव शर्मा ने कहा कि कूड़ा संयंत्र के लिए कंपोस्ट मशीन आ गई है तथा बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया गया है।

पंचायतों में जाकर स्थानीय निवासियों के साथ बैठकें कर स्वच्छता के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कूड़े का निपटारा करने के लिए प्रत्येक विकास खंड में कलस्टर पंचायतों का चुनाव कर रहा है। ऊना विकास खंड में 1.60 करोड़ की लागत से झलेड़ा, हरोली विकास खंड में 93 लाख रुपए की लागत से पालकवाह, गगरेट विकास खंड के तहत 48.98 लाख रुपए की लागत से संघनई कूड़ा संयंत्र का निर्माण प्रस्तावित है। इन सभी कूड़ा संयंत्रों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *