Site icon NewSuperBharat

PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को कह डाला पलटूराम, साधा निशाना

शिमला / 21 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को पलटूराम तक कह दिया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा की नेता प्रतिपक्ष आपदा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कह रहे हैं, परंतु जब केंद्र से मदद मांगने की और राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की बारी आई तो वह पलट गए। विक्रमादित्य सिंह ने विपक्ष पर कई सवाल खड़े किए। कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा की प्रदेश में भीषण तबाही इस बार देखने को मिली, जिसके मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का संकल्प विधानसभा में लाया गया परंतु भाजपा ने इसका समर्थन नहीं किया।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व सरकार ने चुनाव से पहले अपने चहेते ठेकेदारों को ठेके दिए और अब कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं। पूर्व सरकार बंदरबांट पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस पर आरोप जड़ रही है। उन्होंने कहा कि इन ठेकों की सरकार जांच करवाएगी और जो काम सही नहीं होगा, उसकी पेमेंट नहीं की जाएगी।

Exit mobile version