पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, वीर नारियों की पैंशन सम्बन्धित मामलों को निपटाने के लिए घुमारवीं में लगेगा शिविर- लै. कर्नल पीएस. अत्री
बिलासपुर /21 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़ उप निदेशक सैनिक कल्याण लै. कर्नल पीएस अत्री सेवा
निवृत सेना मैडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 67 आर्ममोड रेजीमेंट
द्वारा घुमारवीं के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 26 सितम्बर को
शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में पूर्व
सैनिकों, सैनिक विधवाओं, वीर नारियों के पेंशन सम्बधी मामलों की जटिलताओं
को दूर किया जाएगा। उन्होंने बिलासपुर के सभी पूर्व सैनिकों, सैनिक
विधवाओं, वीर नारियों से आग्रह किया है कि अपने पेंशन से सम्बधित किसी भी
मामले को सुलझाने के लिए अपना पीपीओ एंव कोरिजेन्डम पीपीओ, बैंक खाता
पासबुक, वर्तमान स्थाई पता तथा आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेजों की
फोटोकाॅपी साथ लाकर 26 सितम्बर को घुमारवीं में लोक निर्माण विभाग के
विश्राम गृह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि अधिक
जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 8580875891, 8278807143 व 9625718580 पर
सम्पर्क कर सकते है।