फतेहपुर / रीता ठाकुर
पुलिस थाना फतेहपुर के कार्यस्थल परिसर में करीब डेढ लाख रु से लगा हैण्डपम्प करीब एक साल के भीतर ही हांफ गया । जिसके चलते बिभाग ने पुराने हैण्डपम्प से ही सप्लाई जोड़ दी राहत ।बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के परिसर में थाना शिफ्ट होने से पूर्ब करीब डेढ लाख रु की लागत से हैण्डपम्प लगाया गया था ताकि बहां पर पानी की किसी भी तरह से समस्या न आ पाए ।लेकिन उसी हैण्डपम्प से पिछले करीब 6 माह से मटमैला पानी बो भी कम मात्रा में निकलना शुरू हो गया था ।जोकि धीरे -धीरे कम होता गया ब आखिरकार उसकी निकासी बन्द कर दी गई ।अब सिंचाई एबं जनस्बास्थ्य बिभाग ने समीप ही दूसरे पुराने लगे हैण्डपम्प से पानी की सप्लाई पुलिस थाना तक पहुंचाई है ।इस पर बिभागीय अधिकारी गुरबख्श धीमान से बात की तो उन्होंने कहा हैण्डपम्प लगाने की जगह का चयन हाइड्रोलोजिस्ट करते हैं अब उपरोक्त हैण्डपम्प में पानी की समस्या बनी है इसके लिए हाइड्रोलॉजिस्ट को अबगत करबा दिया गया है ।जैसे ही बो निरीक्षण करते हैं उसके बाद ही पता लग पायेगा की पानी मटमैला ब कम होने का क्या कारण रहा होगा ।
फोटो कैप्शन -बन्द पड़ा पुलिस थाना परिसर में लगा हैण्डपम्प