May 4, 2025

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अंतर्गत 19 जनवरी 2020 को पूरे हिमाचल प्रदेश में 0 से 5 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों को पिलाई जा रही है पोलियो की अतिरिक्त खुराक : डॉ प्रकाश दरोच

0

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अंतर्गत 19 जनवरी 2020 को बिलासपुर सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में 0 से 5 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक उनके घरों के नजदीक स्थापित पोलियो बूथों पर पिलाई जा रही है: डॉ प्रकाश दरोच

बिलासपुर / 18 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश दरोच ने बताया की राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अंतर्गत 19 जनवरी 2020 को बिलासपुर सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में 0 से 5 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक उनके घरों के नजदीक स्थापित पोलियो बूथों पर पिलाई जा रही है । उन्होंने जिला के सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों तथा अभिभावकों से निवेदन किया है कि वे कल अपने 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जा कर पोलियो दवाई की अतिरिक्त खुराक दो बूंद पोलियो की अवश्य पिलाएं। उन्होंने बताया कि यद्यपि हमारा देश 2014 में पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया है । लेकिन हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान और अफगानिस्तान इत्यादि में पोलियो का वायरस अभी भी है ।

पोलियो का वायरस हमारे देश में इन देशों से दोबारा न आएए और पोलियो के कारण कोई भी बच्चा अपंग न हो इसलिए या दवाई एक साथ सभी बच्चों को पिलाई जा रही है। जिला बिलासपुर में 0 से 5 वर्ष की आयु के लगभग 30ए550 बच्चों को 275 पोलियो बूथों के माध्यम से पोलियो की दवाई पिलाई जा रही है । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया है तथा इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11ए00 के लगभग कर्मचारियों की तैनाती की गई है । दिनांक 19 जनवरी 2020 को बच्चों को बूथों पर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी तथा दिनांक 20 जनवरी 2020 और 21 जनवरी 2020 को पोलियो कर्मी छूट गए बच्चों को घर.घर जाकर दवाई पिलाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से निवेदन किया है कि वह पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *