Site icon NewSuperBharat

सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों को किया जा रहा सैनिटाइज : ऋग्वेद ठाकुर

मंडी / 21 मार्च / एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के तहत मंडी में सभी सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है। विशेष कर उन सार्वजनिक जगहों को जहां लोगों की आमद अधिक रहती है, वहां सोडियम हाइपो क्लोराइट के घोल का छिड़काव किया जा रहा है।

सरकारी कार्यालयों में आने से परहेज करें
अपनी समस्याओं अथवा मांगों को लेकर सरकारी कार्यालयों में आने की बजाए फोन अथवा समाधान के ऑन लाईन माध्यम को तरजीह दें। प्रशासन ने लोगों की सहुलियत के लिए व्हाट्सअप नंबर 7650025201 जारी किया है और उनसे सरकारी कार्यालयों में आने की बजाए इस नंबर पर अपनी समस्याएं भेजने का आग्रह किया गया है।

इसके अलावा अधिकारियों से अतिआवश्यक बात करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष नम्बर 01905-226201,202,203,204 पर कॉल की जा सकती है। समस्याओं के ऑन लाईन समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन 1100 का प्रयोग करें। कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी लेने अथवा सूचना देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 104 पर फोन कर सकते हैं ।  

Exit mobile version