May 4, 2025

हरोली लधु सचिवालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजितजन-जन के हित का बजटः प्रो. राम कुमार

0

ऊना / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बजट पर वर्चुअल जनसंवाद का सीधा प्रसारण हरोली लधु सचिवालय में आयोजित हुआ जिसमें  एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने शिरकत की और स्थानिय लोगों के साथ सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित एलईडी स्क्रीन पर मुख्यमन्त्री के सम्बोधन को सुना।इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश का बजट जन-जन के हित का बजट है।

उन्होंने कहा कि यह बजट किसान, बागवान छात्रों के हित का बजट है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने ने गत सवा चार वर्षो में लोगों के लिए 97 नई योजनाएं प्रदेश को दी हैं। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना का पंजीकरण अब पूरे वर्ष किया जा सकेगा। मुख्यमन्त्री मोबाईल क्लीनिक स्वास्थ्य सुविधाएं घर-द्वार उपलब्ध करवाई जाएंगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले आयुसीमा को घटाकर 60 वर्ष किया जा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, पंचायत चैकीदार, नंबरदार, वाटर कैरियर, दैनिक भौगियों, आउट सोर्स कर्मचारियों आदि के मानदेय में वृद्धि की गई है जो एक सहरानीय कदम है।इस अवसर पर पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *