Site icon NewSuperBharat

मंडी भाजपा द्वारा अनुच्छेद 370 व 35 ए हटाए जाने के फैसले को लेकर जनजागरण अभियान

मंडी,18  सितम्बर (पुंछी) :

  जम्मू कश्मीर मेंअनुच्छेद 370 व 35 ए हटाए जाने के फैसले को लेकर भाजपा मण्डल मंडी द्वारा जनजागरण अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर की अध्यक्षता में किया गया । बैठके मेें विशेष रूप से  जिला अध्यक्ष रणवीरसिंह ने शिरकत की। जिला अध्यक्ष ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा किसमूचा राष्ट्र अनुच्छेद 370 व 35 ए हटने का जश्न मना रहा है वहीं पर कुछ राष्ट्रविरोधी नेता इस विषय में दुष्प्रचार करके देश वासियों को गुमराह करने काप्रयास कर रहे हैं। एक राष्ट्र एक संविधान एक निशान के 70 साल  पुराने सपने को माननीय प्रधानमंत्री जी,माननीयगृह मंत्री जी एवं केन्द्र सरकार ने अनुच्छेद 370 व 35 ए को समाप्त करके साकारकिया है। उन्होने कहा कि दो नए केन्द्र शासित प्रदेश बनाए हैं जिसमें जम्मू व कश्मीर मेंविधान सभा होगी जबकि लद्दाख बिना विधानसभा वाला केन्द्र शासित प्रदेश होगा।भारतीयगणराज्य का प्रत्येक कानून अब समान रूप से जम्मू कश्मीर में लागू होगा।जम्मू वकश्मीर और लद्दाख में एक नए युग की शरूआत हुए है। अनुच्छेद 370 व 35 ए केहटने से दोहरी नागरिकता का प्रावधान समाप्त हुआ।केवल एक ही राष्ट्रीय ध्वजतिरंगा फहराया जाएगा।राष्ट्रीय ध्वज व अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों अपमान अपराध मानाजाएगा। राज्य की किसी भी महिला को किसी अन्य राज्य में शादी करने पर उसकीजम्मू कश्मीर की नागरिकता खत्म नहीं होगी और न ही उसके अधिकारों पर कोईफर्क पड़ेगा। राज्य में सूचना और शिक्षा का अधिकार कानून भी लागू होगा।उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले जम्मू कश्मीर में अब सीधे तौर पर लागूहोंगे। अब पूरे देश  के साथ जम्मूकश्मीर में भी कोई भी भारतीय व्यक्ति सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएं देसकेगा।संपति खरीद व बेच सकेगा। अब बाहरी व्यक्ति उद्योग लगाने के लिए आगे आएंगेऔर जम्मू कश्मीर के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।इस अवसर परमंडी लोकसभा क्षेत्र के संगठन मंत्री अक्षय भरमौरी,जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल ठाकुर,मण्डल उपाध्यक्ष वीरेंद्र भट्ट,रमेश राणा,महा मंत्री पुष्पराज कात्यायन,दीवानचंद,पूर्व विधायक डी.डी.ठाकुर,कन्हैया लाल,जिला मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा,मंडलसचिव शिवराम,फतेह सिंह, प्रैस सचिव हिमांशु शर्मा,कोषाध्यक्ष कमल राणा,बालकराम मंडल महिला मोर्चा अध्यक्षा अंजना, युवा मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर,युवा मोर्चामहामंत्री योगेश ठाकुर,हरीश शर्मा, अवनींद्र सिंह,ललित पठानिया,कार्यकारिणीसदस्यों, मोर्चों के अध्यक्षों और प्रकोष्ठों के संयोजकों,बूथ अध्यक्षों,शक्ति केंद्रके अध्यक्षों सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version