फतेहाबाद / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत
प्रदेश सरकार ने गांवों में नये जलघर बनाने के साथ-साथ स्थापित जलघरों में पेयजल आपूर्ति के लिए नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। बजट 2022-23 में सरकार ने जन स्वास्थ्य एवं आभियांत्रिकी के लिए प्रदेशभर में बजट में बढ़ोतरी की है। लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
उक्त विचार फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने गांव खजूरी जाटी में एक करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नहरी जल आपूर्ति योजना का विस्तारीकरण का शिलान्यास करते हुए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। विधायक ने वीरवार को गांव एमपी रोही, खजूरी जाटी, काजलहेड़ी, कुम्हारिया, खारा खेड़ी, भोडा होसनाक, चिंदड़, धारनियां व गांव बड़ोपल का दौरा कर विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने जन समस्याएं भी सुनी।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि मौजूदा जलघरों में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई गई डिग्गी के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। जन स्वास्थ्य विभाग अप्रैल, 2022 से इस पर कार्य शुरू करेगा। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलघरों की सफाई कार्य में मनरेगा योजना के तहत करवाई जाए ताकि मजदूरों को भी काम मिल सकेगा।
उन्होंने अधिकारियों का ग्रामीण स्टेडियमों व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अंतर्गत जलघरों को प्राथमिकता के आधार पर सुधार की योजनाएं बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाए, जिससे लंबे समय तक लोग इससे लाभांवित हो सके। इसके लिए अधिकारी निर्माण अवधि के दौरान समय-समय पर निरीक्षण कर निर्माण सामग्री की जांच करें।
आपूर्ति पानी की भी जांच करवाएं और संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को हर हाल में स्वच्छ पानी उपलब्ध होना चाहिए। विधायक ने कहा कि आमजन को सुविधाएं सरलता व सुलभता से उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सरकार का प्रयास है कि पंक्ति के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले।
उन्होंने हिदायत दी कि सभी विभागों के अधिकारी नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें और उनकी समस्याओं को ध्यान से व विनम्रता से सुनें। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय व तालमेल से कार्य करें, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ धरातल स्तर तक के लोगों को मिल सके
विधायक दुड़ाराम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 2022-23 के बजट के लिए एक लाख 77 हजार 255 करोड़ 99 लाख रुपये का प्रावधान किया है। जिला को भी बजट में मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज जैसी बड़ी परियोजनाएं मिली है। जिससे फतेहाबाद जिला विकसित जिलों की श्रेणी में आगे बढ़ेगा। इसके अलावा ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत तालाबों का सुधारीकरण कर उनके पानी को सिंचाई के लिए उपयोग किया जाएगा।
फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के 14 गांवों में काम शुरू होगा। यह काम शुरू होने के बाद दूसरे गांवों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। इस कार्य के तहत जोहड़ों में साफ हुए पानी को खेतों तक पहुंचाने के लिए पाइपलाइन डाली जाएगी ताकि किसानों को सिंचाई में पानी उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर बीडीपीओ अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार, जुगलाल टूटेजा, व्यास करण लूथरा, राजेंद्र प्रजापति, जगदीश जाखड़, विक्की सिंवर, बंसी लाल, रोशन लाल, रमेश बैनीवाल, मैनपाल गोदारा, राहुल गर्ग, हंसराज राठी, सेठी लूखा, रत्न आनंद, अरूण सेठी, ताहिर खान, अर्जन राठौड़, जयदेव माचरा, राज माचरा, महेंद्र माचरा, विद्या रति, देवीलाल साईं, सुभाष पूनिया, गौतम राठौड़, राजेंद्र खिलेरी खारा खेड़ा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।