May 2, 2025

अधबानी में बन्द पड़ी निर्मित गौशाला को खोलने का विरोध करने बाले किसान नेताओं के घरों में गौ रक्षा सिमिति के पदधिकारी 10 से 15 गौवंश इनके घरों में बाधेंगे ।

0

ज्वालामुखी, / गुरुदेव : अधबानी में बन्द पड़ी निर्मित गौशाला को खोलने का विरोध करने बाले किसान नेताओं के घरों में गौ रक्षा सिमिति के पदधिकारी 10 से 15 गौवंश इनके घरों में बाधेंगे। गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने यहां कुछ किसान नेताओं को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि सिमिति इन नेताओं के घरों में गौवंश इस तरह से बांधेंगी की आगे इनकी देखरेख की सारी जिम्मेदारी इन नेताओं की ही होगी।
इसे लेकर लोगों की ओर से गौ रक्षा सिमिति की कमेटी का एक गठन किया गया। इसमें समिति के अध्य्क्ष पद की कमान सुनील राणा को सौंपी गई, जबकी उपाद्यक्ष में बाबू राम, रोशन लाल व कश्मीर सिंह शामिल है। इसके अलावा गौ रक्षा सिमिति का सचिव जगदीश लाल व कोषाध्यक्ष किशन चंद को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त सदस्य में अरविंद चौधरी, मोहिन्दर सिंह, आँचल सिंह, सुभाष चंद, विजय कुमार, संसार चंद, बीना देवी व मोहाली राम शामिल है।
सिमिति के अध्य्क्ष सुनील राणा ने कहा कि कुछ छोटे मोटे नेता जो अपने आपको किसान बोल रहे है वह इस गौशाला को खोलने के पक्ष में नही है और लगातार इसका विरोध कर रहे है। राणा ने कहा कि अब गौ रक्षा सिमिति ऐसे किसान नेताओं के घरों में पशुओं को बांध कर उन्हें मुंह तोड़ जबाब देने जा रही है, ताकि भविष्य में गौवंश के नाम पर राजनीति न की जाए। राणा ने अधबानी में निर्मित पिछले 2 वर्षों से उदघाटन हो चुकी गौशाला का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इस गौशाला के नाम पर राजनीति की जा रही है, जिसे लेकर अब लोग चुप नही बैठेंगे।
सुनील राणा ने कहा कि सिमिति की स्थानीय विधायक रमेश धवाला से गुजारिश है कि वह आवारा पशुओं के चलते लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके समर्थन में आगे आए ओर गौशाला को खोलने में उनका सहयोग करें। वहीं समिति के पदाधिकारियों ने यहां दो टूक शब्दों में स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि इस मामले को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक गौशाला को लेकर लोगों का सहयोग नही करना चाहते ओर वह भी इस गौशाला के विरोध में है तो खुल कर सामने आए, ताकि आगे की बात जनता खुद आपके समक्ष रख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *