उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 से 30 जुलाई तक विद्युत विभाग और एसजेवीएल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रमों का किया आयोजन

हमीरपुर / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 से 30 जुलाई तक विद्युत विभाग और एसजेवीएल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने विद्युत, हिम ऊर्जा और एसजेवीएल के अधिकारियों के साथ किए जाने वाले आवश्यक प्रबन्धोंं के बारे में बैठक की। उपायुक्त ने बताया कि जिले में इस संदर्भ में दो कार्यक्रम एक भोरंज तथा दूसरा कार्यक्रम हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भोरंज में 28 जुलाई को तथा हमीरपुर में 30 जुलाई को कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पर आधारित नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।