May 2, 2025

सेवा सप्ताह के अंतर्गत पीर स्थान में कार्यक्रम का आयोजन

0

नालागढ़ / 21 सितंबर / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नालागढ़ द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आयोजित किए जा रहे सेवा सप्ताह के पांचवें दिन 21 सितंबर को वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत कृपालपुर के पीर स्थान ने आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 25 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

समाज सेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सहयोग से आयोजित  कार्यक्रम में अनेक महिला व पुरुष वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा उन की चिकित्सीय जांच भी की गई। आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए तहसील कल्याण अधिकारी नालागढ़ करण वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार 17 से 23 सितंबर तक नालागढ़ उपमंडल के अनेक स्थानों में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह के छठे दिन 22 सितंबर को ग्राम पंचायत रडयाली के पंचायत घर में वरिष्ठ नागरिकों के निजी जीवन में आ रही कठिनाइयों से संबंधित जानकारी एकत्रित की जाएगी तथा उसे संबंधित विभागों के माध्यम से हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी नालागढ़ करण वर्मा के अलावा समाज सेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *