सेवा सप्ताह के तहत नालागढ़ में कार्यक्रम का आयोजन

नालागढ़ / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नालागढ़ द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आयोजित किए जा रहे सेवा सप्ताह के चौथे दिन 20 सितंबर को वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर परिषद नालागढ़ के रेन बसेरा हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में नालागढ़ व आसपास के क्षेत्रों से 30 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग कॉलेज नालागढ़ की तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर नगर परिषद नालागढ़ की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को 3100 रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया। आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए तहसील कल्याण अधिकारी नालागढ़ करण वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार 11 से 23 सितंबर तक नालागढ़ उपमंडल के अनेक स्थानों में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कड़ी में 21 सितंबर को सुबह 11:00 बजे पीर स्थान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर नगर परिषद नालागढ़ के कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी नालागढ़ करण वर्मा के अलावा समाज सेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।