May 2, 2025

बड़सर के डाकघर में भी बिकेंगे स्थानीय महिला समूहों के उत्पाद

0

हमीरपुर / 04 सितंबर / न्यू सुपर भारत

उपमंडल मुख्यालय बड़सर के डाकघर के परिसर में भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला शक्ति केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री की जा सकेगी। शनिवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी केडीएस कंवर ने इस महिला शक्ति केंद्र का उदघाटन किया।


  उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की आय बढ़ाने तथा उनके उत्पादों की बिक्री के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध करवाने के लिए डाक विभाग के सहयोग से महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बड़सर में जिला का दूसरा महिला शक्ति केंद्र स्थापित किया गया है। इससे पहले हमीरपुर के मुख्य डाकघर में भी महिला शक्ति केंद्र खोला जा चुका है।

इस अवसर पर मुख्य डाकघर हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद, बड़सर के डाकपाल दया राम, लेखापाल मनोज पटियाल, बुंबलू के उप डाकपाल तिलक राज और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *