Site icon NewSuperBharat

कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों के वेतन व लंबित बिलों के भुगतान को लेकर कार्यवाही शुरू

हमीरपुर / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत

प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने के बाद तैनात ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) अनुपम कुमार ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन व लंबित बिलों के भुगतान को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रदेश सरकार से पत्राचार के माध्यम से मामले को उठाया है, अब जो भी निर्देश सरकार की ओर से कर्मचारियों के वेतन व लंबित बिलों के भुगतान को लेकर आएंगे, उसके बाद आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version