May 2, 2025

प्रो. राम कुमार ने भदसाली-लवाना माजरा सड़क का किया शिलान्यास

0

ऊना / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत

हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव भदसाली में भूतड़ू मोहल्ला से ईसपुर लवाना माजरा तक बनने वाली सड़क का आज हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने शिलान्यास किया। एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से यहां के ग्रामीणों का सपना अब साकार होने जा रहा है जिससे ग्रामीणों में खुशी जाहिर करते हुए प्रो. राम कुमार का अभार व्यक्त किया।   

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात दिनों और बारिश के दौरान यहां के बाशिंदों कर मुख्य मार्गों से संपर्क कट जाता था तथा यह क्षेत्र एक टापू ही बन जाता था। प्रो. राम कुमार के नेतृत्व में इस सड़क का निर्माण अब हो रहा है जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में ईसपुर लवाना माजरा सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीण गुहार ही लगाते रहे और धरातल पर कुछ नहीं हुआ।

लेकिन अब लोगों को राहत मिलने जा रही है।   इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए प्रो. राम कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए उद्योग विभाग द्वारा धनराशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विकास की गंगा प्रदेश की जयराम सरकार के कार्यकाल में बही है। विकास कार्यों को अमलजीमा पहनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हरोली हलके के विकास को गति प्रदान हुई है।

सरकार के कार्यकाल में साढे़ सात करोड़ की लागत से पंडोगा में आईटीआई भवन का निर्माण किया जा रहा है। हरोली विस में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 35 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।   इस मौके पर उपस्थित प्रधान भदसाली सुदेश कुमारी,  जसविंदर गोगा, संजीव प्रधान भदसाली हार, बीडीसी सदस्या पुष्पा देवी, बिक्रम, उपप्रधान अजमेर, रिंकू, संजू शास्त्री, करण, सुमित, यशपाल, रवि सहित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *