May 6, 2025

प्रो. राम कुमार ने एक करोड़ से बनने वाले हरोली स्कूल के भवन का किया भूमि पूजन

0

ऊना / 15 नवंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज भूमि पूजन कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली के नए ब्लॉक का निर्माण कार्य आरंभ कराया। उन्होंने कहा कि नया ब्लॉक रिकॉर्ड छह माह में बनकर तैयार किया जाएगा, जिससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी का दौर कुछ हद तक थमने के बाद प्रदेश सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय किया है, जिसका स्वागत है। प्रो. राम कुमार ने कहा कि स्कूल आने वाले बच्चे कोविड नियमों की सख्ती के साथ पालना करें और स्कूल प्रबंधन भी अनुपालना को सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हम सभी के बीच ही है, इसलिए लापरवाही खतरनाक सिद्ध हो सकती है। कोरोना संक्रमण के मामले कम अवश्य हुए हैं, लेकिन अभी भी महामारी का दौर पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध सुरक्षा चक्र पूरा करने के लिए वैक्सीन की दो डोज़ तय समय सीमा में लगवाएं।

लाभार्थी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर निशुल्क वैक्सीन लगा सकते हैं और महामारी से बचाव में सहयोग कर सकते हैं।प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड वैक्सीनेशन के विरुद्ध महा-अभियान छेड़ा है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को फ्री टीके लगाए जा रहे हैं, जिस पर 10 हजार करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।

यही नहीं देश के 80 करोड़ लोगों को दीवाली तक फ्री में राशन भी प्रदान किया गया, जिस पर लगभग 70 हजार करोड़ खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश के वैज्ञानिकों ने दो स्वदेशी वैक्सीन तैयार की, जो पूरी दुनिया के लिए वरदान बन रही है।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रमा कुमारी, किसान मोर्चा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी सतीश ठाकुर, बीडीसी चेयरपर्सन रजनी, प्रधानाचार्य रविंद्र, जगमोहन, रूप लाल, ओम प्रकाश, बलजीत सिंह, राहुल शर्मा, लेक्चरर शिव नाथ, शिव कुमार, राजिंदर सिंह, राजेश कुमार, चरण दास, किरण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *