May 4, 2025

प्रो. राम कुमार ने किया ग्राम पंचायत कर्मपुर में 1.60 लाख लीटर वाले ओवर हेड टैंक का भूमिपूजन

0

ऊना / 08 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विघानसभा के कर्मपुर में 1.60 लाख लीटर क्षमता वाले ओवर हेड टैंक का भूमिपूजन करने के पश््चात एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मपुर में  बनने बाले पीने के पानी के टैंक के निर्माण से क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का समाधान होगा।

प्रो. राम कुमार ने कहा कि ‘हर घर नल से जल’ भारत सरकार द्वारा साल 2019 में शुरू की गई थी, जिसके अन्तर्गत हर ग्रामीण घर में 2024 तक नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना निर्धारित किया गया है। प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में घरों में नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

इस विधानसभा क्षेत्र को जलशक्ति मिशन के तहत 29 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।      उन्होंने कहा कि वर्ततान सरकार के समय में हरोली विस में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। भाजपा सरकार केवल घोषणाएं या वायदे ही नहीं करती बल्कि उन्हें पूरा करके भी दिखाती है।    

  इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिलबाग तंउ, उपप्रधान डॉ रमेश सैनी, पुर्व प्रधान ओम कुमार, सुखदेव, निरंजन, डॉ जोगिंदर, ज्ञान चंद, ज्ञानू आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *