May 3, 2025

उत्सव के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह- नरेंद्र

0

बिलासपुर / 02 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

पहली बार गर्भवती व धात्री माताओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान करने के लिए प्रदेश में 1 से 7 सिंतबर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा।  


इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत परियोजना में हर दिन अलग अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। हर साल मनाये जाने वाले इस सप्ताह की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गई है। इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती महिलाओं को कोविड  के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की योजना है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि सप्ताह के दौरान पात्र सभी गर्भवती व धात्री माताओं को लाभ पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा। आम जनमानस तक योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो और स्वास्थ्य, पोषण और स्वचछता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान गर्भवती को उचित आराम व पोषण की जरूरत, नियमित प्रसव पूर्ण देखभाल की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक स्वास्थ्य शिशु के लिए जरूरी है कि गर्भवती के पोषण का विशेष ख्याल रखा जाए। हरी साग – सब्जियों को व मौसमी फल को नियमित भोजन में शामिल किया जाए। गर्भवती को यह भी बताया जाएगा कि संस्थागत प्रसव में ही मां-बच्चे की सुरक्षा निहित है व शिशु टीकाकरण बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

उन्होंने बताया कि मातृ वंदना योजना के तहत तीन किश्तों में 5000 की राशि दी जाती है। झंडूता परियोजना में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 3725 महिलाओं को 1 करोड़ 61 लाख 83 हजार की राशि उनके बचत खाते में हस्तांतरित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *