प्राथमिक शिक्षक संघ एक दिन का वेतन देगें मुख्यमंत्री राहत कोष मे

22 लाख 83 हजार 400 रुपये की दूसरी किस्त मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में भेंट की गई
घुमारवी (बिलासपुर) / 11 अप्रैल / सुरेन्द्र जम्वाल
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रधान रमेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पांचो शिक्षा खंडो के प्रधान होशियार सिंह ठाकुर, अनिल शर्मा, बसंत ठाकुर, नरेश राणा, कश्मीर सिंह ठाकुर तथा जिला महासचिव सुनील शर्मा ,वरिष्ठ उपप्रधान जोगिंदर लाल, मुख्य संरक्षक रणजीत सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, सचिव नरेश शर्मा, महालेखाकार बलवीर ठाकुर, मुख्य सलाहकार अमरनाथ शर्मा, प्रेस सचिव सतपाल शर्मा उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एआई पी टी एफ के राष्ट्रीय पार्षद बांके बिहारी चंदेल, प्रदेश सचिव राकेश पटियाल, सह सचिव रामस्वरूप प्रदेश उप प्रधान रमेश शर्मा, खूब सिंह ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की जिला बिलासपुर के सभी प्राथमिक शिक्षक मुख्यमंत्री राहत कोष हिमाचल प्रदेश में अपने अप्रैल मास के वेतन में से 1 दिन का वेतन कोरो ना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई के लिए देंगे। जिला बिलासपुर के करीब 1225 प्राथमिक शिक्षक अपना 1 दिन का वेतन सीधे खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। साथ में संघ ने यह भी निर्णय लिया की इस विश्व महामारी से लड़ने के लिए देश व प्रदेश सरकार को हर प्रकार से सहयोग प्रदान किया जाएगा।
सरकारी पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिन अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं है उन्हें भी किसी ना किसी माध्यम से जोड़कर उनके बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है अभिभावकों से भी इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने की अपील की जाती है।