May 3, 2025

प्रगतिशील किसानों से मिले जिलाधीश

0

ऊना / 22 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज लालसिंगी व सासन में प्रगतिशील किसानों से भेंट करके सब्जी उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली नई तकनीक बारे जानकरी हासिल की। किसानों द्वारा यहां तीन प्रजाति के बेंगन, हरी व शिमला मिर्च, अरबी, भिंडी, मीटर फली, पोटेटो प्लांटर का निरीक्षण किया तथा विभाग द्वारा किसानों को दी जा रही अनुदान राशि व अन्य सेवाओं की फीडबैक ली।

उन्होंने सासन में किसानों द्वारा 60 कनाल भूमि पर लगाई गई 637 मीटर सोलर फैंसिंग की सराहना की तथा अन्य किसानों को भी इस तकनीक को अपनाने का परामर्श दिया। इसके अलावा उन्होंने उत्पादों की विपणन प्रणाली बारे भी फीडबैक ली। इसके उपरांत डीसी ने पेखूवेला में स्थापित गेहूं के ग्रेडिंग केन्द्र का निरीक्षण किया तथा ठेकेदार को दो माह के भीतर नया ग्रेडिंग केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिये।

 इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डाॅ. अतुल डोगरा, विषयवाद विशेषज्ञ डाॅ. संजीव कुमार, सहायक कृषि विकास अधिकारी बलदेव शर्मा, जसवंत मनकोटिया, कृषि प्रसार अधिाकरी राजा राम शर्मा व अजय पाल शर्मा तथा प्रगतिशील किसान संतोष सिंह, दीपक, बलविन्दर कुमार, दीपक, डिप्टी, अजय कुमार व कमला देवी भी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *