Site icon NewSuperBharat

दसलेहड़ा और मलांगण में प्री जनमंच आयोजित- नरेश वर्मा

बिलासपुर / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

26वें जनमंच कार्यक्रम  का आयोजन झण्डूता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल्हसीणा  के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घन्डीर में 01 मई 2022 को प्रातः 10 बजे किया जाएगा यह जानकारी एस डी एम झंडूता नरेश वर्मा ने ग्राम पंचायत झबोला, दसलेहड़ा, बल्हसीणा के लिए दसलेहड़ा में प्री-जनमंच शिविर तथा घन्डीर, मलांगण, बलगाड के लिए मलांगण में आयोजित प्री जनमंच की अध्यक्षता करते हुए दी ।

एस.डी.एम नरेश वर्मा ने बताया की इन शिविरों में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें राजस्व विभाग से 13 इंतकाल, 3 शपथपत्र, 3 वसीयत 28 विभिन्न प्रमाण पत्र मौके पर बनाये गए ।

उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नकल, बागवानी कार्ड आदि के साथ साथ विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन, मकान की मरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाइसेंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाइसेंस नवीनीकरण, जमीन का इंतकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण आदि विभिन्न प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।


इस अवसर पर तहसीलदार झंडूता शिखा, ग्राम पंचायत प्रधान वीना देवी, उपप्रधान अजय कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी कमलकान्त, नायव तहसीलदार सुशील सांख्यान, पंचायत निरीक्षक संजय शर्मा ,सी डी पी ओ लाल सिंह चैहान, उद्यान प्रसार अधिकारी अरविंद गौत्तम, पशु चिकित्सा अधिकारी शाश्वत शर्मा, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेंद्र सिंह, प्रसार अधिकारी उद्योग परवीन वर्मा, इस्पेक्टर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अमित कुमार उपस्थित थे।

Exit mobile version