Site icon NewSuperBharat

ग्राम पंचायत तलवाड़ा में प्री-जनमंच शिविर का किया गया आयोजन

बिलासपुर / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत

ग्राम पंचायत तलवाडा-मोरसिघीं-पटेर तीन पंचायतांे के लिए पंचायत घर तलवाडा में  प्री-जनमंच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी राजीव ठाकुर ने बताया कि तलवाडा के शिविर में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें  राजस्व विभाग से सम्बधित इंतकाल, प्रमाण पत्र, शपत पत्र आदि मौके बनाये गए।

इसके अतिरिक्त पंचायती राज तथा कल्याण विभाग से सम्बंधित समाजिक सुरक्षा पेंशन फॉर्म प्राप्त हुए।उन्होंने बताया कि 31 मार्च को सुबह 11 बजे पंचायत घर तल्याण में पंचायत में भलस्वाये – तल्याणा दों पंचायतों के लिए प्री- जनमंच आयोजित किया जाएगा।

जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण आदि विभिन्न प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Exit mobile version