मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा की अध्यक्षता में आज यहां पूर्व गर्भधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीकी समिति की बैठक का आयोजन

शिमला / 02 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा की अध्यक्षता में आज यहां पूर्व गर्भधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीकी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को जिला शिमला के सभी सरकारी तथा निजी चिकित्सा संस्थानों में निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला में लिंग अनुपात की समानता लाने हेतु प्रयास किए जाएंगे। और इस दिशा में लोगों को जागरूक भी किया जायेगा |इस दौरान स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचआर ठाकुर, डॉ मोनिका, डॉ अश्वनी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।