प्रवीण टोनी को उपाध्यक्ष की कमान,लंबे समय से पार्टी की सेवा करता आ रहा है परिवार

ऊना / 18 नवंबर / न्यू सुपर भारत
जिला ऊना सहित हरोली विधानसभा में भाजपा को मजबूत करने के लिए संगठन को ओर मजबूत करने के लिए नियुक्ति की गई है जिसमे बीत क्षेत्र के कदावर परिवार से सम्बंध रखने वाले प्रवीन ठाकुर टोनी को जिला भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । यह नियुक्ति किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने की है व कहा कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू है ।
गौरतलब है कि प्रवीण ठाकुर टोनी के पिता स्वर्गीय हरमेस ठाकुर बीत क्षेत्र के कदावर नेता रहे है व मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके है तथा पुराने समय मे हरोली क्षेत्र में पार्टी को खड़ा करने में उनका एहम योगदान रहा है । इस परिवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल के नजदीकियों में माना जाता है । प्रवीण ठाकुर टोनी भी हरोली भाजयुमो के अध्यक्ष रह चुके है ।
ऐसे में प्रवीण ठाकुर टोनी की नियुक्ति पर हरोली में भाजपा गद गद है व उनकी ताजपोशी से संगठन को बड़ा लाभ मिलेगा व आने वाले विधानसभा चुनावों में बीत क्षेत्र में भाजपा को नई ऊर्जा भी मिलेगी । अपनी ताजपोशी पर प्रवीण ठाकुर टोनी ने कहा कि वह अपने स्वर्गीय पिता हरमेश ठाकुर के दिखाए मार्ग पर चलेंगे व संगठन की मजबूती के लिए दिन रात कार्य करेंगे ।
उन्होंने अपनी ताजपोशी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ,केंदीय मंत्री अनुराग ठाकुर , प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप , वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती , औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार , मंडल हरोली के अध्यक्ष नरिंदर राणा , किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली , जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा सहित भाजपा शीर्ष का धन्यावाद करते हुए आभार प्रकट किया है ।