Site icon NewSuperBharat

प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान,पदभार मुक्त होंगे कांग्रेस के ये पदाधिकारी…

शिमला / 28 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में निष्क्रिय पदाधिकारियों को उनके पदों से हटाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से पार्टी कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों की सूची मांगी है. उन्होंने उन लोगों से भी पद छोड़ने का आग्रह किया जो अपनी पार्टी की जिम्मेदारियां नहीं निभाते और कार्यक्रमों को समय नहीं देते।

प्रतिभा सिंह ने ब्लॉक अध्यक्षों को 15 दिसंबर तक आमसभा बुलाकर राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों को जो भी जिम्मेदारियां दी जाएं, उन्हें पूरे मन और ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने कहा है कि जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी। यहां पार्टी की लोकसभा चुनाव रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी.

प्रतिभा सिंह ने जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से उन पदाधिकारियों की पूरी जानकारी मांगी है जो पार्टी कार्यक्रमों और बैठकों से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक आदेशों की अवहेलना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version