Site icon NewSuperBharat

प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर डिप्टी सीएम का बयान….

ऊना / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

प्रतिभा सिंह के मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कभी हां तो कभी ना के बयानों के बीच डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दोहराया कि प्रतिभा सिंह को मंडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना होगा. चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दोहराया कि प्रतिभा सिंह मंडी से चुनाव लड़ेंगी .

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, चंडीगढ़ में कुछ पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि क्या प्रतिभा सिंह चुनाव लड़ेंगी? तो हमारा स्पष्ट तौर पर ये कहना है कि प्रतिभा सिंह चुनाव क्यों नहीं लड़ेंगी? पार्टी की अध्यक्ष हैं, सिटिंग सांसद हैं, उनकी सीट है तो उनको चुनाव लड़ना होगा. इसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एकजुट है। मुकेश अग्निहोत्री के इस बयान को देखते हुए साफ संकेत है कि प्रतिभा सिंह के नाम पर ही मंडी से मुहर लगेगी.

Exit mobile version