Site icon NewSuperBharat

प्रतिभा सिंह ने की प्रेससवार्ता,चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

शिमला / 28 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एक बार फिर मंडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मामला हाईकमान के समक्ष उठाया है। गुरुवार को शिमला में मीडिया से बातचीत में प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेता और मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी है. अब आलाकमान द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय सर्वोपरि है।  उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर गेंद हाईकमान के पाले में डाली है।

कंगना के भाजपा उम्मीदवार के रूप में चयन पर उन्होंने कहा कि इस फैसले से भाजपा के कई वरिष्ठ नेता आहत हुए हैं। हालाँकि, यह भाजपा का आंतरिक मामला है। हम सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए कंगना का स्वागत कर सकते हैं।

Exit mobile version