भगवान शिव की महिमा का किया गुणगान

ऊना / 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत
महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से आज पूर्वी कलामंच, जलग्रां टब्बा के कलाकारों ने सामुदायिक भवन टब्बा में भक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर जिला भाषा-संस्कृति अधिकारी नीलम चंदेल विशेष रुप से उपस्थित रहीं। इस दौरान सांस्कृतिक दल के प्रभारी सिकंदर कुमार सहित अन्य सहयोगी कलाकारों ने भजनों के माध्यम से भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि महा शिवरात्रि का पर्व समस्त भारत में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस पर्व का अपना विशेष महत्व है जिसमें भक्त शिवमंदिरों में जाकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं।इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सुदेश कुमार, वार्ड सदस्य सुमन देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।