May 1, 2025

33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र शाहपुर के अन्तर्गत आने वाले फीडरों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

0

धर्मशाला / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

विद्युत उपमंडल शाहपुर के सहायक अभियंता जसबीर ंिसंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र शाहपुर के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न 11 केवी फीडरों की सामान्य/उचित रखरखाव हेतू 21 अक्तूबर को 11 केवी दरीणी फीडर के अन्तर्गत दरीणी, बोह, सल्ली, रेहलू, भनाला, पलवाला, दरगेला, गोरड़ा व आस पास के क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि 23 अक्तूबर को 11 केवी हरनेरा फीडर के अन्तर्गत गांव हरनेरा, बड़ंज, महाड़, संद्दू, कियारी, डोहब, झूलाड़ व साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को 11 केवी कोटला फीडर के अन्तर्गत गांव द्रमण, छतड़ी, घटनालू, हाईट कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, सीयू, आईटीआई, प्रीतमनगर, सीएचसी, 39 मील व साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को 11 केवी शाहपुर फीडर के अन्तर्गत गांव झंगी, शाहपुर बाजार, एसडीएम कार्यालय, मझियार तथा आस-पास के इलाके में प्रातः 9 बजे से सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *