Site icon NewSuperBharat

विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


मंडी / 03 फरवरी / / न्यू सुपर भारत न्यूज़।

22 के.वी. कोटली फीडर के तहत स्पर लाईनों की आवश्यक मुरम्मत और रख रखाव का कार्य किया जा रहा है, जिस कारण विद्युत उपमंडल साईगलू के तहत ईलाका आमला टाला, तरैशल, करलवाहन, स्पेहड़, बड़यार, भरगांव, डवाहण, अलग, चनालशा, लोहारड, अरठी इत्यादि क्षेत्रों में 4 फरवरी से 6 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।

यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, साईगलू हुक्म चंद  ने देते हुए क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।

Exit mobile version