10 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बिलासपुर / 9 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
सहायक अधिशाषी अभियंता शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि विद्युत ने बताया कि 132 के.वी सब स्टेशन कांगू में कार्य के कारण 11 के.वी. फीडर पंजगाई के पंजगाई, कणोंण, बलोह, विष्णु, धोंण कोठी, धार-टटोह, सोलग, जुरासी, टिकरी, कुंननु, गुग्गाघाट, द्रोबड व आसपास के क्षेत्र इत्यादि तथा 11 के.वी. फीडर घागस के गांधी रोपा, मानर, कंज्योटा, देओली, चमलोग, घागस, बिनोला, नोग, कुड्डी, दली, जंगल, सुंगल व आसपास के क्षेत्र इत्यादि में 10 नवम्बर को 2 बजे से 5ः30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।