Site icon NewSuperBharat

13 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी-ई0 उमेश कुमार

हमीरपुर / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल रंगस ई0 उमेश कुमार ने बताया कि विद्युत उपमंडल 33/11रंगस के अंतर्गत आने वाले 11 के.वी. रंगस जोलसप्पड़ फीडर पर पेड़ों की टहनियां काटने के कारण 13 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि  इस फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रजोलसप्पड़, सोहरी, शंकर, सोरड़, जंदलीगुजरां, जंदलीराजपूत, भलौन, तृषा कॉलेज, वन, कोहला प्लासी, चौकीजट्टां आदि गांवों में  बिजली बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि यदि उस दिन मौसम खराब हुआ तो यह कार्य अगले दिन 14 अप्रैल को होगा। सहायक अभियंता ई0 उमेश कुमार ने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के  सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version