13 व 14 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बिलासपुर / 12 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता विनोद गुप्ता ने बताया कि 22 के.वी. लाईन की तारे बदलने हेतु ओयल तथा उसके साथ लगते स्थानों पर 13 नवम्बर को 10 बजे से 5 बजे तक तथा एल.टी. पेनल रखने हेतु 630 के.वी.ए. औद्योगिक क्षेत्र तथा उसके साथ लगते स्थानों पर 14 नवम्बर को 10 बजे से 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।