गांधी चौक, प्रताप नगर, लोअर बाजार, अप्पर बाजार, बराड़ बल्ह, वार्ड नम्बर-4, डीसी कार्यालय तथा आस-पास के क्षेत्रों में 24 मई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

हमीरपुर / 23 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सहायक अभियंता विद्युुत उपमंडल नम्बर-2 हमीरपुर अश्वनी कुमार पुरी ने सूचित किया है कि एचटी लाईन के रख-रखाव के चलते 11 केवी हमीरपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गांधी चौक, प्रताप नगर, लोअर बाजार, अप्पर बाजार, बराड़ बल्ह, वार्ड नम्बर-4, डीसी कार्यालय तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में आगामी 24 मई रविवार को विद्युत आपूर्ति प्रात: 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेगी।
इसी प्रकार 25 मई को भी 11 केवी एचटी लाईन के रख-रखाव के कारण संपूर्ण मट्टन सिद्ध, हमीरपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों पंजाली, डुग्घा वाई पास, प्रताप गली, घनाल कलां, लालड़ी, जसोर, बराल, दुगनेड़ी, बीएसएनएल कॉलोनी, लाहड़, दोसडक़ा तथा आस-पास के क्षेत्रों में प्रात: 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।