Site icon NewSuperBharat

22 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित

मंडी / 20 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

22 दिसम्बर, 2021 को 33/11 केवी सव स्टेशन समखेतर की आवश्यक मुरम्मत की जायेगी । यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक उत्तम चंद ने देते हुए बताया कि मुरम्मत के चलते 22 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक संयारढ़ी, टारना, परिधि गृह, जेल रोड़, दो अम्ब, पैलेस, डाईट, नर्सिंग होस्टल, जल शक्ति कार्यालय,

रवि नगर, महाजन बाजार, सुहड़ा मुहल्ला, अस्पताल रोड़, गणपति रोड़, मोती बाजार, नेशनल स्ट्रीट, लोअर समखेतर, तुंगल कॉलोनी, रामनगर, कोषागार कार्यालय, मंगवाई, सन्यारड़, टारना, पुल घराट, चौबाटा बाजार, पडडल तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
    उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।

Exit mobile version