विद्युत आपूर्ति बाधित

मंडी / 15 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-1 मंडी उत्तम चंद ने सूचित किया है कि 17 सितम्बर को 11 के.वी मंगवाई फिडर में कुछ जरूरी उपकरणों की रख रखाव और पेड़ की कांट-छांट की जायेगी, जिस कारण राम नगर, मंगवाई, सन्यारड, टारना, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुलघराट, केहनवाल तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।
उन्होंने यह सूचित 18 सितम्बर को 11 केवी पडडल फीडर में भी उपकरणों के रख रखाव व पेड़ों की कांट छांट की जायेगी, जिस कारण प्रातः 10 बजे से षाम 5 बजे तक भ्यूली, गुरूद्वारा, रोजगार कार्यालय, मोतीपुर, पडडल, बस स्टैंड, कांगणीधार, पंप हाउस, डिग्री कॉलेज आदि क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।