Site icon NewSuperBharat

28 नवम्बर को सिद्धपुर विद्युत उपकेन्द्र के तहत बिजली बंद

धर्मशाला / 27 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्युत सब-स्टेशन सिद्धपुर में उच्च शक्ति के नये पावर   ट्रांसफार्मर स्थापित किये जा रहे हैं।

इस कार्य के लिये सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाणा, सिद्धपुर, होडल, घुरलू, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब महिन्द्रा, दाडनू, चोहला, रककड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी, बनोरडू,  मोहली, तपोवन, झियोल, बरवाला, थातरी तथा खरोता इत्यादि गावों में 28 नवम्बर, 2021 कोे प्रातः 9.30 बजे से सायं कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने  बताया कि मौसम की खराबी के कारण यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।       

Exit mobile version