लंबलू,डुग्गा और गसोता व साथ लगते अन्य क्षेत्रों में 29 को बिजली बंद

हमीरपुर / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियन्ता 220 केवी सव-डिविजन मट्टनसिद्व ई. सुरेश शर्मा ने बताया कि 33/11 केवी मट्टन सिद्व यार्ड की 29 अक्तूबर को मुरम्मत कार्य के कारण इस सब-स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी फीडर क्रमश: टिक्कर,हमीरपुर,लम्बलु, तपन इंडस्ट्री कोहली और इंडस्ट्रीयल फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों डुग्गा, दोसडक़ा का कुछ भाग,मोंही,बल्ह,ब्राहमणी,कथाल,जमली,तरोपका,बोहनी,लंबलू,बरोहा,भिड़ा,टिक्कर का कुछ भाग,गसोता,बलूट,दखयोड़ा,कोहली,धरोग चमनेड़,समराला आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति 29 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने जनता से इसके लिए सहायोग की अपील की है।