Site icon NewSuperBharat

25 अप्रैल को बिजली बंद

धर्मशाला / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्मचंद भारती ने जानकारी देते हुये बताया कि 33/11 केवी विद्युत सब-स्टेशन सिद्धपुर में उच्च शक्ति के नए पावर ट्रांस्फॉर्मरज स्थापित किये जा रहे हैं।

  उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र सिद्धपुर, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलू, फेतहपुर, सुकक्ड़, बागणी, होटल क्लब मोहिन्द्रा, दाडनू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी, बनोरडू, मोहली, तपोवन, झियोल, बरवाला, थातरी तथा खरोता इत्यादि क्षेत्रों में 25 अप्रैल, 2022 कोे प्रातः 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


  उन्होंने  बताया कि मौसम की खराबी के कारण यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version