May 2, 2025

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शहजादपुर में किसान मजूदर संगठन हरियाणा के द्वारा आयोजित किसानों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि किसानों को किया सम्बोंधित

0

शहजादपुर / 13 मार्च / न्यू सुपर भारत

 हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि बिजली निगम द्वारा बड़े कारखानों, मॉलस जैसे बड़े प्रतिष्ठानों पर प्रदेशभर में की गई छापेमारी के बाद लाइन लॉस कम हुआ है। जिससे उपभोक्ताओं को बेहत्तर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बिजली मंत्री आज शहजादपुर में किसान मजूदर संगठन हरियाणा के द्वारा आयोजित किसानों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि किसानों को सम्बोंधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मजदूर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नरपत राणा द्वारा की गई।    

बिजली मंत्री रणजीत सिंह को किसान मजदूर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नरपत राणा ने पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर किसान मजदूर संगठन के विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारियों ने भी मुख्यतिथि को फूलों के गुलदस्तें देकर स्वागत किया।

              इस अवसर पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा की बिजली वितरण निगम कम्पनियां उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम 3 साल पहले 15 वें और 17 वें नम्बर पर थी जोकि आज देश में 5 वें नम्बर पर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि जून 2022 तक 54 हजार टयूबैल कनैक्शन जारी किये जाएगें तथा शेष टयूबैल कनैक्शन अगले 6 मास में दिये जाएगें। इसके लिए किसान को 30 हजार रूपये की राशि जमा करवानी होगी।

उन्होंने कहा कि सोलर पम्पों पर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। किसान को केवल 25 प्रतिशत राशि ही देनी होगी। सौर ऊर्जा को बढावा देने का रोड़ मैप तैयार किया गया है। इसके पहले चरण में 50 हजार सोलर पम्प सेट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


उन्होंने कहा कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के 5569 गांवों में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सम्भव हुई है। शेष गांवों में वित वर्ष 2022-23 में 24 घण्टें बिजली उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली के बिल भरें और बिजली निगम का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि लाईन लोस घटकर 33 से 14 प्रतिशत तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है और किसानों की आय बढाने के लिए ही विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है।

इस मौके पर किसान मजदूर संगठन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरपत राणा ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह का शहजादपुर में पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि उनके संगठन द्वारा किसानों/मजदूरों से सम्बंधित जो भी समस्याएं बिजली मंत्री के सामने पिछले दिनों रखी गई थी। उनका समाधान बिजली मंत्री द्वारा तुरंत प्रभाव से किया गया। इस अवसर पर किसान मजदूर संगठन हरियाणा द्वारा एक ज्ञापन भी बिजली मंत्री को सौंपा गया।इस अवसर पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने किसानों की समस्याओं को भी सूना और सम्बंधित विभाग को समाधान के निर्देश दिये।

कार्यक्रम में मंच संचालन कंवर पाल राणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासिचव अमर सिंह टाटकी, प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता गोगा राणा, प्रदेश महासचिव नम्बरदार विक्रम सिंह, अम्बाला जिला प्रधान मोनू राणा, यमुनानगर जिला प्रधान विक्रम गलोर माजरी, पंचकूला जिला प्रधान ब्रह्मपाल बागवाली, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, हलका नारायणगढ प्रधान प्रदीप, महीपाल, रणजीत सिंह, राजपाल सिंह, हेम सिंह राणा, किरण पाल सिंह, रमेश, शिव राणा, गौरव राणा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बॉक्स- मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण एवं सरकार के जनकल्याणकारी कामों से प्रभावित होकर चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली है।

पंजाब विधानसभा चुनाव परिणामों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां के मतदाताओं ने सता पक्ष और विपक्षी दलों के फस्र्ट लाइन के नेताओं को हराकर आप पार्टी के अनुभवहीन लोगों को सता सौंपी है। उन्होने यह भी कहा कि हरियाणा की राजनीति में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *