कांगड़ा, 19 जनवरी,(रितेश ग्रोवर):
क्षेत्नीय अस्पताल ऊना में प्रसूता की मौत के बाद मृतक महिला का पोस्टमार्टम डा राजेन्द्र प्रसाद आयरुविज्ञान महाविद्यालय में किया। पोस्टमार्टम के लिए टांडा मैडिकल कालेज एक टीम का गठन कालेज प्रशासन द्वारा किया गया था जिस पर रविवार शाम पोस्टमार्टम किया गया। काबिलेगौर है कि ऊना के क्षेत्रीय अस्पातल में पिछल्ले कल एक प्रस्तुता की संदिग्ध मौत हो गई थी जिस पर मृतक महिला के परिजनों ने क्षेत्रीय अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। मृतक महिला सुनीता देवी पत्नी रवि कुमार निवासी गांव दानी तहसील बंगाणा जिला ऊना की रहने वाली थी। मृतक महिला की मौत के बाद महिला के परिजनों ने स्त्री विशेषज्ञ पर लापरवाही के आरोप लगाये थे जिस पर मौके पर परजिन ने हंगामा किया था । परजिनों ने शव को लेने से इंकार करते हुए महिला का टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराने की मांग रखी थी। रविवार को मृतका सुनीता देवी पत्नी रवि कुमार का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंैंप दिया गया जिसे लेकर परिजन ऊना चले गये। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृतक महिला की मौत से रहस्त पर्दा उठ पाएगा।