ऊना / 1 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
उपायुक्त कार्यालय ऊना में चालक का एक पद दैनिक भोगी के आधार पर भरा जाना है। इस पद के लिए सामान्य श्रेणी के अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित प्रार्थी आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक आयुक्त रेखा कुमारी ने दी।
उन्होंने बताया कि इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष जबकि शैक्षणिक योग्यता दसवीं अथवा समकक्ष उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। इसके अलावा प्रार्थी के पास हल्का/भारी वाहन चलाने का वैद्य ड्राईविंग लाईसैंस होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इस पद के लिए 22 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है जबकि जनजातीय क्षेत्र से संबधित प्रार्थी 8 मार्च तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र तथा संबधित विज्ञापन सूचना जिला की वैबसाईट hpuna.gov.in पर उपलब्ध है।