पोषण माह के रुप में मनाया जाएगा सितम्बर 2019 : उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया
चम्बा, 30 अगस्तः
उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया ने कहा कि माह सितम्बर, 2019 जिला में पोषण माह के रुप में मनाया जाएगा। इस माह के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वास्थ्य व पोषण पर आधारित बहुउद्देशीय गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। यह जानकारी उन्होंने आज यहां इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित विभिन्न विभागों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने कहा कि पोषण माह के अन्तर्गत 01 सितम्बर, ‘‘बाल विकास निगरानी’’ दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस दिन सभी मतदान केन्द्रों में 05 वर्ष तक के आयु के बच्चों का भार तथा ऊंचाई का माप किया जाएगा। इस दौरान उनके विकास से सम्बन्धित अन्य मापदण्डों की गणना भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 01 सितम्बर, को ही निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान केन्द्रों में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम भी आरम्भ किया जा रहा है जहां अभिभावकों का मतदाता के रुप में सत्यापन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के विकास की निगरानी के लिए संकेतकों की सूची भी तय की जाएगी तथा स्कूलों में स्वास्थ्य व पोषण के दृष्टिगत नोडल अध्यापक बनाये जायेंगें। उन्होंने बताया कि 02 सितम्बर को ‘‘पोषित किशोरी’’ कार्यक्रम के तहत किशोरियों के स्वास्थ्य पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम तथा 05 सितम्बर को ब्लाॅक स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 06 सितम्बर को विशेष कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा पोषण के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसी क्रम में 15 सितम्बर को सुपोषण दिवस, 16 सितम्बर को पूर्ण पोषण दिवस तथा 24 सितम्बर को जन स्वस्थ दिवस आयोजित किये जायेंगें। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ0 मोनिका, एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा, डीपीओ हुकम चन्द शर्मा, पोषण अभियान के सलाहकार रितेश कौल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।